राष्ट्रीय कवि संगम जिला जयपुर के तत्त्वावधान में विद्याधर नगर में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सीताराम अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि मनोवैज्ञानिक चिकित्सक प्रतिभा भटनागर भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर देश के दो पूर्व सैनिकों कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ तथा डॉ दशरथ सिंह शेखावत को भी आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में कवयित्री दीपा सैनी ने सुरीले अंदाज में सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की व कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने हास्य से सभी श्रोताओं को गुदगुदाया। वीर रस के कवि महेश डागरा ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं में जोश भरा, कवि अमित आजाद ने भारत वंदना और शहीदों को नमन करते हुए शानदार गीत पढ़े । | कवि नवीन कानूनगो ने वेद, पुराण और देश भक्ति की कविताओं से तीलियां बटोरी। सम्मेलन का संचालन राष्ट्रवाद और ओज के कवि अशोक अग्निवीर ने किया और कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि और विशिष्ठ अतिथि किशोर पारीक ने की ।