नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ नर्मदापुरम की जिला बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें किसानों की समस्या के विषय उठाए गए एवं उनके निराकरण पर पहल की गई। जिसमें कृषि उपज मंडी,बिजली विभाग,कृषि िवभाग आदि से निम्नलिखित बिन्दु धान खरीदी केंद्र पर परिवहन शीघ्र किया जावे। इटारसी मंडी की जल,शौचालय,धर्मकांटा, आदि समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन के सामने रखे गए। जिसमें जिलाध्यक्ष राकेश गौर,युवा सेना प्रमुख दिनेश मीणा,देवकीनंदन गौर,शंकर सिंह रघुबंशी,हरिओम गौर,संतोष रघुवंशी, सुशील गौर, सिद्धार्थ रघुबंसी, विजय मालवीय,रोहित गौर,दिनेश गौर,अनुराग गौर आदि अन्य किसान साथी उपस्थित रहे।