राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में मंदसौर जिले ने राज्य स्तर पर अग्रणी स्थान हासिल किया है। कलेक्टर अदिति गर्ग और जिला पंचायत सीईओ अनुकूल जैन के मार्गदर्शन में जिले ने हर माह तय पशु संख्या के मुकाबले उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव ने अक्टूबर–नवंबर माह की समीक्षा में मंदसौर की उपलब्धि की प्रशंसा की। राज्य की टॉप 10 सूची में शामिल मंदसौर के चार कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया। चार कार्यकर्ता सम्मानित जिन कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला, उनमें श्यामलाल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, दिलीप कुमावत और जुझारलाल मालवीय शामिल है। इन सभी ने अधिकतम सफल कृत्रिम गर्भाधान कर कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया। राज्य स्तर से सराहना मिलने के बाद कलेक्टर अदिती गर्ग ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा-मंदसौर ने नई पहचान बनाई अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि मंदसौर जिले ने पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया है। उम्मीद जताई कि कार्यकर्ता आगे भी यही गुणवत्ता और समर्पण बनाए रखेंगे।


