राजनांदगांव| सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने उत्तर भारत में कोहरे के कारण 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल कर दिया था। लेकिन अब ठंड और कोहरा कम होने के चलते रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को बहाल किया गया है। कल 17 दिसंबर से सारनाथ एक्सप्रेस वापस पटरी पर दौड़ने लगेगी। प्रयागराज महाकुंभ के लिए सारनाथ समेत तीन स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी गई है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में जिले के बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज व छपरा जाने सफर करते हैं। प्रयागराज कुंभ मेला के चलते यात्रियों की मांग पर रेलवे ने इस ट्रेन को बहाल किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अन्य तीन प्रमुख ट्रेनें दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ से कुंभ स्पेशल की सुविधा दी है।