भास्कर न्यूज | प्रतापपुर इलाके के पहुंच विहीन क्षेत्र प्रतापपुर जनपद के ग्राम जजावल के लिए अब दोनों तरफ से सड़क मार्ग के नव निर्माण एवं घाट कटिंग के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। बताया गया कि प्रतापपुर जनपद का ग्राम जजावल पहुंचने सड़क नहीं थी। बताया गया कि पिछली सरकार ने सड़क के सुधार और निर्माण करने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद इलाके के लोगों की मांग पर प्रतापपुर क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने ग्राम जजावल के लिए भैंस मुंडा और चंदौरा दोनों ओर से सड़क निर्माण की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा दिलाई है। बता दें कि चंदौरा से जजावल मार्ग के नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 किलोमीटर सड़क के लिए 892.50 लाख राशि वित्त विभाग में स्वीकृत कर दी है। वहीं और एक सड़क जो बरसों से निर्माण के लिए इंतजार किया जा रहा था, जो जजावल से परमेश्वरपुर घाट कटिंग सहित 10 किलोमीटर सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग ने 1508.94 लाख रुपए वित्त विभाग में स्वीकृत कर दोनों कार्यों का निविदा जारी किया है। इन कार्यों की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते ने कहा कि प्रतापपुर विधानसभा लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रही है। जजावल के साथ जहां भी पहुंचविहीन इलाका होगा, उसे भी ब्लॉक मुख्यालय तक जोड़ने रास्ता बनवाया जाएगा।