सोमवार से शुरु हो रहे मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधानसभा घेराव करने जा रही है। इस घेराव में कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। दावा है कि इस विधानसभा घेराव में प्रदेश भर से करीब 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। घेराव को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के भोपाल निवास पर तैयारियां चल रही हैं। सिंघार ने तैयारियों के बारे में कहा- पार्टी के नेता हेमंत कटारे, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, प्रवीण पाठक और आर्यन मसूद सहित सभी नेता कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हैं। सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से संपर्क कर रहे हैं। हजारों की संख्या में कई जिलों से गाड़ियां आ रही है। यह पार्टी का बड़ा आंदोलन है। इसमें सभी नेताओं की ताकत लगी है। जनता की आवाज को हजारों कार्यकर्ता भोपाल तक लेकर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री डायनासोर के अंडे देख रहे किसान खाद को परेशान नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने आगे कहा कि, हमने सरकार की विफलताओं के लिए जवाब मांगा है। वे एक साल में युवाओं को 2 लाख नौकरियां नहीं दे पाए। लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए नहीं दे पाए। महिला अपराध नहीं रोक पाएं, सरकार किसानों की शुभचिंतक नहीं रही। मुख्यमंत्री लंदन में डायनासोर के अंडे देख रहे थे और यहां किसान खाद के लिए परेशान था। उन्हें अभी भी खाद नहीं मिली। सरकार एक साल में किसान के आंसू नहीं पोंछ पाई। सिंघार ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वे कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे हैं। क्या हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन के लिए कर्ज लिए जा रहे हैं। जातिगत जनगणना पर आक्रामक आंदोलन की कल से शुरुआत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के पहले से जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस मुद्दे को लेकर एमपी में अब कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी। कल के विधानसभा घेराव से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इस आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाने का आगाज करेंगे। दावा- 50 हजार लोग होंगे शामिल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ, विभाग के पदाधिकारियों को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने जिले से घेराव कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचें। प्रदेश भर से कम से कम 50 हजार कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल होंगे। 20 से 25 हजार वाहनों से कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे। पटवारी ने कहा कि हम प्रशासन का सहयोग करना चाहते हैं। प्रशासन भी सकारात्मक रुख दिखाए। घेराव में आने वाले कार्यकर्ताओं को सभा स्थल तक पहुंचने में प्रशासन मदद करे। न कि उन्हें सीमाओं पर रोककर परेशान किया जाए। जवाहर चौक पर जुटेंगे कांग्रेसी
विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता भोपाल के जवाहर चौक पर इकट्ठे होंगे। यहीं पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन होगा। इस जनसभा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। जवाहर चौक से कांग्रेसी कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहे से विधानसभा की ओर कूच करेंगे। ये हैं कांग्रेस के मुख्य मुद्दे
– लाड़ली बहना योजना को 3 हजार रुपए प्रतिमाह की राशि दी जाए।
– दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने तत्काल भर्तियां निकाली जाएं।
– गेहूं का एमएसपी 2700, धान का दाम 3100 और सोयाबीन के दाम 6000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए।
– कर्ज की स्थिति पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे। 5 दिन चलेगा विधानसभा सत्र
16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में 888 तारांकित पश्न, 878 अतारांकित प्रश्न सहित कुल 1766 प्रश्नों की सूचनाएं मिलीं हैं। जबकि 178 ध्यानाकर्षण, एक स्थगन प्रस्ताव, 14 अशासकीय संकल्प, 47 शून्यकाल की सूचनाएं मिली हैं। 8 विधेयकों की भी सूचना विधानसभा सचिवालय को मिली है।