कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर दिए गए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। राहुल गांधी के इस बयान पर जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष और रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तीखा हमला बोला है। विधायक मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए उन्हें श्राप तक दे दिया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को भगवान के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहिए। वो बस आलू से सोना बनाए, लेकिन भगवान पर टिप्पणी न करें। भगवान से जो भिड़ता है, उसका सत्यानाश तय है। विधायक बोले- सनातन विरोधी का सर्वनाश हो उन्होंने आगे कहा, मैं ब्राह्मण हूं, और सच्चे मन से भगवान जगन्नाथ की सेवा करता हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरा श्राप राहुल गांधी को लग जाए। भगवान पर टिप्पणी करने वाले सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाना चाहिए। बतादें कि भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था अडानी की वजह से जगन्नाथ जी की रथ यात्रा रोकी गई थी।