राहुल गांधी पर फेसबुक पोस्ट को लेकर अंबाला में बवाल:लिखा-आतंकियों ने धर्म पूछा, जाति पूछने के लिए इन्हें रखा; कांग्रेसी पहुंचे थाने, नहीं मिले अधिकारी

अंबाला कैंट में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पोस्ट में एक व्यक्ति ने राहुल गांधी के बारे में लिखा है। इसके बाद कांग्रेसी भड़क गए हैं। उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है। वहीं, थाने में शिकायत लेने के लिए कोई मौजूद न होने पर भी कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई है। वहीं, एसएचओ ने कहा कि मुझे कांग्रेसियों से कोई सरोकार नहीं है, मुझे ज्ञापन मिल गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि संजय गोयल की फेसबुक वॉल पर एक आपित्तजनक पोस्ट डाली गई है। आपसी भाईचारा खराब करने वाली है पोस्ट कांग्रेस पार्टी के सतीश कनौजिया ने बताया कि यह पोस्ट आपसी भाईचारा खराब करने वाली है। इस पर पुलिस को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि संजय गोयल जैसे लोग पहलगाम में हुए हमले पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और समाज का भाईचारा खराब कर रहे हैं। थाने में अधिकारी के मौजूद न होने पर भड़के कांग्रेसी इस मामले की शिकायत देने पहुंचे कांग्रेसियों का आरोप है कि अंबाला कैंट थाने के एसएचओ थाने में मौजूद नहीं थे। इसके अलावा ना ही कोई अन्य अधिकारी थाने में थे। शिकायत देने के लिए काफी देर इधर-उधर भटकते रहे। कांग्रेसियों का कहना था कि पुलिस अधिकारियों को थाने में मौजूद होना चाहिए। मेरे पास ज्ञापन आया है, कार्रवाई होगी इस पूरे मामले में अंबाला कैंट थाने के एसएचओ अजैब सिंह का कहना है कि मुझे नहीं पता कौन कांग्रेसी और कौन क्या? मेरे पास शिकायत आई है। मेरे मुंशी ने उनको रसीद काट कर दे दी है। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं मालूम। मेरे पास रूटीन में कई शिकायतें आती हैं, मैं किस-किस का ध्यान रखूंगा। मुझे आरोपों से मतलब नहीं है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *