राहुल ने किया डेड इकोनॉमी बयान का समर्थन:थरूर बोले- ऐसा कहने के उनके अपने कारण, मेरी चिंता अमेरिका से रिश्ते सुधारने को लेकर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के डोनाल्ड ट्रम्प के डेड इकोनॉमी वाले बयान का समर्थन करने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। थरूर बोले-मैं अपने पार्टी नेता की बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। ऐसा कहने के उनके अपने कारण हैं। हालांकि उन्होंने कहा- मेरी चिंता अमेरिका के साथ हमारे रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के महत्वपूर्ण रिश्ते को लेकर है। हम अमेरिका को लगभग 90 अरब डॉलर मूल्य का सामान निर्यात कर रहे हैं। हम इसे खोने या इसमें कमी आने की स्थिति में नहीं हो सकते। थरूर की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान पर आई है, जिसमें राहुल ने ट्रम्प के बयान से सहमति जताई थी कि भारतीय अर्थव्यवस्था डेड है और उन्हें खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने सच कहा है। PM और वित्त मंत्री को छोड़कर पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है। टैरिफ विवाद पर थरूर के 2 सुझाव पढ़ें ट्रम्प का वो बयान, जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरा… पढ़ें राहुल का बयान, जिस पर सत्ता पक्ष के नेताओं को आपत्ति है… भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने मार दिया। 1. मोदी-अडाणी की पार्टनरशिप 2. नोटबंदी और खामियों वाला GST 3. ‘असेंबल इन इंडिया’ फेल रहा (राहुल मेक इन इंडिया को असेंबल इन इंडिया कहते हैं) 4. MSMEs यानी छोटे-मध्यम उद्योग खत्म हो गए 5. किसानों को दबा दिया गया मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं। ट्रम्प ने 25% टैरिफ लगाया, फिर 7 दिन तक टाला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ को 7 दिन के लिए टाल दिया है। जो 1 अगस्त से लागू होना था, जो अब 7 अगस्त से लागू होगा। ट्रम्प ने 92 देशों पर नए टैरिफ की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत पर 25% और पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, कनाडा पर आज से ही 35% टैरिफ लागू हो गया है। साउथ एशिया में सबसे कम टैरिफ पाकिस्तान पर लगा है। अमेरिका ने पहले पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगा रखा था। वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा 41% टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है। इस लिस्ट में चीन का नाम शामिल नहीं है। पढ़ें पूरी खबर… ट्रम्प का भारत पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना क्यों…​​​​​​​ ट्रम्प ने 31 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। ये टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा। अभी तक अमेरिका भारत पर 10% बेसलाइन टैरिफ लगा रहा है। अमेरिका ने कहा है कि वो रूस से हथियार और तेल खरीदने की वजह से भारत पर जुर्माना भी लगाएगा। भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि वह इस घोषणा के प्रभावों को देखते हुए और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे। यह टैरिफ स्टील, एल्यूमीनियम, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी जैसे क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *