लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन बहस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाषण दिया। राहुल ने कहा- ट्रम्प ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। राहुल ने कहा- अगर PM मोदी में इंदिरा गांधी की तरह 50 प्रतिशत भी दम है तो कह दीजिए कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत का एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा है। प्रधानमंत्री अपनी छवि बचाने के लिए जिस तरह से सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह देश के लिए खतरनाक है। राहुल से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे, लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया। पहलगाम में जब लोगों को मारा जा रहा था, तब वहां एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं दिखा। पीएम ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेने आगे आ जाते हैं, जिम्मेदारी लेने क्यों नहीं आते। राहुल के स्पीच की 4 बड़ी बातें; बोले- सरकार ने 35 मिनट में सरेंडर कर दिया प्रियंका के भाषण की 4 बड़ी बातें: पहलगाम में मारे गए 25 लोगों के नाम पढ़े 1. आतंकियों ने लोगों को चुन-चुनकर मारा: प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि कश्मीर जाइए, वहां अमन-चैन है, शांति का वातावरण है। 22 अप्रैल को सैकड़ों लोग पहलगाम पहुंचे। कोई चाय पी रहा था, कोई जिपलाइन पर था। तभी जंगल से निकलकर आए आतंकियों ने 26 लोगों को चुन-चुनकर मार डाला। पत्नी के सामने पति को मार डाला। बेटे को पिता के सामने मार डाला। 2. सरकार झूठी हो तो सेना कमजोर हो जाती है: जब मेरे पिता शहीद हुए, तब वे सिर्फ 44 साल की थीं। तब उनकी आंखों से आंसू गिरे। आज उनकी आंखों में 26 लोगों के मारे जाने के आंसू हैं। ये सोने का नहीं, कांटों का ताज है। जब सरकार झूठी और कायर हो तो सेना के पराक्रम को भी कमजोर कर देती है। 3. सरकार के मन में जनता के लिए कोई जगह नहीं: अगर ऑपरेशन के दौरान हमारे लड़ाकू विमानों का नुकसान नहीं हुआ तो सदन में रक्षा मंत्री क्यों नहीं बता देते। इनके मन में जनता के लिए कोई जगह नहीं है। सब पब्लिसिटी है। आप जनता को देख ही नहीं पा रहे। जो पहलगाम में हुआ, उससे हर देशवासी को चोट पहुंची है। 4. पहलगाम हमले में मरने वाले 25 लोग भारतीय थे: प्रियंका ने स्पीच के दौरान पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के नाम पढ़े। उन्होंने कहा, ‘जो लोग पहलगाम में मारे गए, उनमें से 25 लोग भारतीय थे। मैं उनके नाम पढ़ना चाहती हूं, ताकि यहां बैठे हर सदस्य को एहसास हो कि वे भी इस देश के बेटे थे।’ प्रियंका जब 25 नाम पढ़ रही थीं, कांग्रेस सांसद भारतीय-भारतीय के नारे लगा रहे थे। भाजपा सांसदों ने ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे लगाए। ……………………………… ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… अखिलेश बोले- सरकार बताए, जिन एयरक्राफ्ट की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी, वे कितने उड़े थे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बताए कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से हैं।उन्होंने केंद्र से पूछा- जिन एयरक्राफ्ट की नींबू और मिर्च लगाकर जिनकी पूजा की गई थी, वे एयरक्राफ्ट कितने उड़े थे? पूरी खबर पढ़ें… 99 दिन बाद मारे गए पहलगाम हमले के 3 आतंकी: कहां से आए, 13 मिनट में किए 26 कत्ल; हमले की पूरी कहानी कश्मीर की हरी-भरी बायसरन घाटी, उसकी खूबसूरती को निहारते टूरिस्ट के बीच गोलियां, चीखें और 26 कत्ल…22 अप्रैल को पहलगाम में तीन आतंकी आए और हमेशा का दर्द देकर चले गए। अब हमले के तीन महीने बाद सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है। इस स्टोरी में पढ़िए, देखिए और सुनिए पहलगाम हमले की पूरी कहानी…