राहुल बोले- विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती सरकार:नेता प्रतिपक्ष का पुतिन के दौरे से पहले बयान; कहा- यह मोदी की इनसिक्योरिटी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकार, विदेश से आने वाले शीर्ष नेताओं (दिग्निटरीज) से मिलने नहीं देती। उनसे कहती है कि वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) से न मिलें। इसका कारण सरकार की असुरक्षा है। राहुल का यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे से कुछ घंटे पहले आया। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर परंपरा है कि विदेश से आने वाले नेता LoP से मिलते हैं। वाजपेयी जी के समय यह होता था, मनमोहन सिंह जी के समय भी होता था। लेकिन अब सरकार उन्हें यह संदेश देती है कि LoP से न मिलें। जब मैं विदेश जाता हूं तब भी यही किया जाता है। पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय इस प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा राहुल ने कहा कि विपक्ष भारत का प्रतिनिधित्व करता है और उनका दृष्टिकोण जानना भी जरूरी होता है, लेकिन सरकार नहीं चाहती कि विपक्षी नेताओं की विदेश नेताओं से मुलाकात हो। जब पूछा गया कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है, तो राहुल ने कहा, ‘यह उनकी असुरक्षा है।’ उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 5-6 दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं। वे करीब 30 घंटे तक भारत में रहेंगे। उनका यह दौरा भारत-रूस के बीच रणनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे होने पर हो रहा है।
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *