राहुल साथ होने का भरते दंभ, कांग्रेसी सैन्य क्षमता पर उठा रहे सवाल : प्रतुल

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि जब पूरा राष्ट्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी सेना के साथ खड़ा है, तो कांग्रेस दोहरी राजनीति कर रही है। राहुल गांधी देश के साथ और सरकार के हर कदम के साथ चलने का दंभ भर रहे हैं। जबकि, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत लगातार मोदी सरकार की मंशा और भारतीय सैन्य क्षमता पर प्रश्न करते हुए देश का अपमान कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर में किसी दूसरे राष्ट्र की मध्यस्थता नहीं है। कहा कि कांग्रेस के नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद कर रहे हैं कि उन्होंने 1971 में पाकिस्तान का बंटवारा कर दिया था। पर, ये नेता इस बात को भूल जाते हैं कि शिमला समझौते के तहत बांग्लादेश में 93,000 आत्मसमर्पण किए पाकिस्तानी सैनिकों को इंदिरा गांधी ने बिना शर्त पाकिस्तान को लौटा दिया था। इस एक्सचेंज के बदले पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने का उस समय एक उपयुक्त समय था। झारखंड से कितने पाकिस्तानी नागरिक को डिपोर्ट किया गया प्रतुल ने झारखंड सरकार से पूछा है कि उसे स्पष्ट करना चाहिए कि विदेश मंत्रालय के निर्देश के अनुसार पाकिस्तानी वीजा पर ओवर स्टे करने वाले कितने पाकिस्तानी नागरिकों को झारखंड सरकार ने चिह्नित किया है और इनमें से कितने को बाहर निकाला गया? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अविलंब अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाले।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *