भास्कर न्यूज| अमृतसर निगम चुनाव को लेकर 6064 पोलिंग स्टॉफ की रिहर्सल दूसरे दिन मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के बारे जानकारी दी गई। वहीं 18 दिसंबर को तीसरे दिन रिजर्व स्टॉफ की रिहर्सल होनी है। रिटर्निंग अफसर के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर स्टॉफ को ईवीएम की कमीशनिंग के बारे जानकारी देंगे। ईवीएम स्ट्रांग रुमों से बाहर निकाली जाएंगी। इसके बाद उसमें बैलेट पेपर डालकर वार्डवाइज चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की गिनती सेट की जाएगी। साथ ही किस प्रत्याशी का सिंबल सबसे पहले व बाद में होंगे यह भी तय किए जाएंगे। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशासन की तरफ से बुलाया गया है ताकि ईवीएम के बारे उनको जानकारी दी जा सके। किसी भी तरह का संशय हो तो उसे अफसर दूर कराएंगे। बता दें कि 20 दिसंबर को फाइनल तौर पर ट्रेनिंग की प्रक्रियाएं पूरी किए जाने के बाद पोलिंग स्टाफ को बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। बता दें कि प्रशासन पोलिंग स्टॉफ को ट्रेनिंग तो दे रहा लेकिन वोटरों को इस बार जागरूक नहीं किया जा रहा है। जबकि युवाओं को वोट डालने के लिए हर बार चुनावों में वैन को हरी झंडी दिखाकर प्रशासनिक अफसर रवाना करते थे। प्रशासन की कोई भी गतिविधि ग्राउंड लेवल पर नजर नहीं आ रही।