रियलमी का बजट स्मार्टफोन C85 भारत में लॉन्च:वाटरप्रूफ फोन में मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ 7000mAh बैटरी, कीमत ₹15,499

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये रियलमी C75 का अपडेटेड वर्जन है। नया फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP69K रेटिंग के साथ आया है। यानी 6 मीटर गहरे पानी में गिरने और हाई-प्रेशर वॉटर जेट से पानी मारने पर भी फोन को कुछ नहीं होगा। इसके अलावा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 7000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि 1% बैटरी पर फोन 9 घंटे का स्टैंडबाई बैकअप दे सकता है और 40 मिनिट तक कॉलिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 15,499 रखी गई है, जो रियलमी C75 से 1500 रुपए ज्यादा है। C75 को 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, कंपनी नए फोन पर 500 रुपए का कैशबैक भी देगी। रियलमी C85 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस प्राइस

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *