रिवाबा ने रवींद्र जडेजा की तारीफ की:बोलीं- मेरे पति ने कभी नशा नहीं किया, बाकी खिलाड़ी लत में पड़ जाते हैं

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की मंत्री रिवाबा जडेजा ने कहा है कि उनके पति ने आज तक किसी भी तरह का नशा नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी नशे की लत में पड़ जाते हैं, लेकिन जडेजा ऐसा कुछ नहीं करते। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘हर जगह खेलने गए, लेकिन नशा नहीं किया’
रिवाबा ने कहा कि जडेजा लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में खेलने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी नशे को हाथ तक नहीं लगाया। उनके मुताबिक, बाकी खिलाड़ी ऐसी आदतों में फंस जाते हैं, लेकिन जडेजा हमेशा अनुशासित रहते हैं। उनके इस बयान की खूब चर्चा है। 2016 में शादी हुई
रवींद्र जडेजा ने अपनी प्रेमिका रिवाबा ​​​सोलंकी से 17 अप्रैल 2016 को शादी की थी। उनकी शादी गुजरात के राजकोट में एक भव्य समारोह में हुई थी, जहां सभी रस्में राजपूत परंपरा के अनुसार निभाई गईं। IPL 2026 में राजस्थान के लिए खेलेंगे जडेजा
जडेजा अगले सीजन IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। 12 साल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताने के बाद उन्हें राजस्थान ने ट्रेड कर लिया है। खास बात यह है कि जडेजा ने 2008 में अपना पहला IPL मैच भी राजस्थान के लिए ही खेला था। यानी वे अपनी शुरुआती टीम में वापस लौट रहे हैं। धोनी पर इरफान पठान का पुराना आरोप फिर चर्चा में
इस विवाद के बीच धोनी से जुड़ा पुराना मामला भी फिर से सुर्खियों में आ गया है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इशारों में आरोप लगाया था कि टीम इंडिया में धोनी के लिए हुक्का लगाने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलते थे। उनका कहना था कि वे ऐसे काम नहीं करते थे, इसलिए उन्हें बाहर कर दिया गया। यह बयान उनके पुराने इंटरव्यू के वायरल होने के बाद फिर से चर्चा में है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बैली ने भी बताया था कि धोनी को हुक्का पसंद था और वह होटल के कमरे में इसे सेट करते थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *