डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने धर्मांतरण का सेंटर पकड़ा। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वाले लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से बाइबल और हिंदू देवी देवताओं खिलाफ लिखी हुई किताबें मिली हैं। धर्मांतरण के सेंटर पर करीब 2 सौ लोग मौजूद थे। जो पुलिस, बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ताओं को देखकर भाग गए। रिसोर्ट में चल रहा धर्मांतरण का सेंटर पकड़ा बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश चौधरी ने बताया कि कुम्हेर कस्बे के कुसुम रिसोर्ट में धर्मांतरण का सेंटर चल रहा था। आज किसी ने हमें सूचना दी। जिसके बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की टीमें कुसुम रिसोर्ट पर पहुंची। जैसे ही टीमें रिसोर्ट के अंदर के गई तो, वहां भगदड़ मच गई। धर्म परिवर्तन के लिए आये हुए रिसोर्ट से निकलकर भागने लगे। जिसके बाद मौके पर कुम्हेर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वाले 2 लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से बाइबल, हिंदू धर्म की बुराई लिखी किताबें मिली नितेश चौधरी ने बताया कि रिसोर्ट से बाइबल, हिंदू देवी देवताओं की बुराई लिखे हुए किताबें सहित कई संदिग्ध चीजें मिली हैं। धर्मांतरण के सेंटर पर करीब 2 सौ लोग मौजूद थे। जिसमें करीब 50 महिलाएं और बाकी बच्चे और व्यक्ति थे। सभी प्रलोभन देकर सेंटर बुलाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कुछ धर्म गुरु फरार हो गए।