रीवा में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड और गलन लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह धूप अपेक्षाकृत जल्दी निकल आई, लेकिन ठंडी हवा और नमी के कारण दिनभर गलन का अच्छा-खासा असर महसूस किया गया। हालात यह हैं कि लोगों को सुबह और शाम ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। 5 दिसंबर को सबसे ठंडा था रीवा
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 5 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक ठंड रीवा में ही दर्ज की गई थी। उस दिन न्यूनतम तापमान गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हालांकि, मंगलवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, हवा में आद्रता का स्तर 52 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया, जिसके चलते ठंड अधिक चुभने वाली महसूस हुई। अटल पार्क में सेहत बना रहे लोग
तेज ठंड के बावजूद स्वास्थ्य के प्रति सजग लोग सुबह अटल पार्क में बड़ी संख्या में नजर आए। ठंड से बचाव और शरीर को सक्रिय रखने के लिए लोग वॉक, योग और हल्की एक्सरसाइज करते दिखाई दिए। कुछ लोग पार्क में बैठकर धूप का आनंद लेते हुए भी नजर आए। कोहरा बढ़ने के आसार, वाहन चालक रहें सतर्क
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह में कोहरे का असर और बढ़ सकता है। सुबह और देर रात दृश्यता कम होने की संभावना है। ऐसे में वाहन चालकों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम के इस बदले मिजाज से साफ है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड अपने पूरे तेवर दिखाने वाली है।


