रीवा शहर में आज (मंगलवार) शाम अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमें सवार 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध रिश्तेदारी में आयोजित 13वीं कार्यक्रम से वापस लौट रहा था, तभी शहर के गुढ़ चौराहे के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के तत्काल बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। परिजन संजीव पटेल ने बताया कि गुढ़ के ग्राम पंती निवासी रामानुज पटेल आज रीवा शहर से सटे सिलपरी गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित 13वीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां से वह गांव की ही ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी शहर के गुढ़ चौराहे के समीप तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने फिलहाल पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम करवाया।