रीवा के जवा के सितलहा हाई स्कूल में संकुल प्राचार्य ने आदिवासी प्रधानाचार्य को डंडे से जमकर पीटा। मंगलवार को पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कोल को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे 10 मिनट तक लगातार पीटते रहे। जानकारी के मुताबिक प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कोल शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। साथी शिक्षकों ने भी इसकी शिकायत संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी से की तो वे जांच करने डंडा लेकर सितलहा स्कूल पहुंचे। मुन्ना लाल को शराब के नशे में देखकर वे अपना आपा खो बैठे। पहले तो नशे में धुत प्रधानाचार्य का वीडियो बनाया, जिसे प्रमाण के तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा। इसके बाद त्रिपाठी ने प्रधानाचार्य मुन्ना लाल को डंडे से पीटना शुरू किया। संकुल प्राचार्य ने एक मजबूत डंडा खास तौर पर प्रधानाचार्य की पिटाई के लिए मंगवाया था। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। 4 तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम- रीवा कलेक्टर ने डीईओ को दिए जांच के आदेश
इस मामले को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने संज्ञान में लिया है। कलेक्टर ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वो जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपेगे। प्रिंसिपल बोले- मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया
संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कोल शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। मैं जांच करने के लिए गया था। मुन्ना लाल मुझे वहां शराब के नशे में मिला। इस वजह से मैंने थोड़ी सख्ती दिखाई। उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया था। हेडमास्टर ने कहा- मुझे न्याय मिलना चाहिए
प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कोल का कहना है कि मेरे साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई। जाति सूचक शब्द का प्रयोग भी किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैंने लाठी-डंडे से हो रही मारपीट के दौरान भी बिल्कुल अभद्रता नहीं की। मुझे न्याय मिलना चाहिए। संकुल प्राचार्य मेरे साथ मारपीट करने के इरादे से आए थे। बसपा बोली- कार्रवाई नहीं हुई तो घेराव करेंगे
इस मामले को लेकर बसपा ने मोर्चा खोल दिया है। बसपा जिलाध्यक्ष अमित करनल का कहना है कि यह बात तो सब ने जान ली की आदिवासी शिक्षक ने शराब पी थी। लेकिन जिस तरह से संकुल प्राचार्य ने उसके साथ मारपीट की उससे यही सिद्ध होता है कि वे भी शराब के नशे में थे। ये खबर भी पढ़ें- प्रिंसिपल ने महिला टीचर को घुटने टेकने की सजा दी
जबलपुर के एक प्राइवेट मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल पर 34 साल की महिला टीचर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। टीचर की शिकायत पर मंगलवार को प्रिंसिपल के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर की गई है। स्कूल गौर सालीवाडा में है।टीचर के मुताबिक, वे दो साल से स्कूल में पढ़ा रही हैं। प्रिंसिपल जैकब उन पर बुरी नजर रखता है। पढ़ें पूरी खबर…