रीवा, सतना और मैहर समेत कई जगहों पर जाम:प्रयागराज जाने वाले हजारों वाहन फंसे; ट्रैफिक क्लियर कराने में जुटा प्रशासन

प्रयागराज महाकुंभ में आज माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है। कई राज्यों के श्रद्धालु एमपी-यूपी बॉर्डर से सटे 4 जिलों रीवा, सतना, मैहर और कटनी के रास्ते लगातार प्रयागराज जा रहे हैं, जिससे तीन दिन से जाम लगा रहा। बुधवार सुबह से करीब 10 हजार गाड़ियां स्लो ट्रैफिक में फंसी रहीं। हालांकि रीवा पुलिस ने दोपहर तक 5 प्वाइंट्स खोल दिए। धीरे-धीरे वाहनों को रवाना किया। शनिवार से लगा जाम बुधवार शाम 5 बजे तक क्लियर हो सका। बताया गया कि ये रीवा के इतिहास का सबसे लंबा जाम है। जो कि शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार समेत बुधवार को आधे दिन तक रहा। सड़क का ट्रैफिक क्लियर, अब रेलवे स्टेशन में भीड़ बढ़ी डीआईजी साकेत पांडेय ने बताया कि अब सड़क मार्ग से ट्रैफिक क्लियर हो गया है। अब रेलवे स्टेशनों में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। जिसमें सतना, कटनी, जैतवारा, डभौरा रेलवे स्टेशन शामिल है। थानों से पुलिस बल रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है। सड़क मार्ग से रीवा से प्रयाग जाने का एक ही रास्ता है, NH/30 जो चाकघाट होकर जाता है। जब कई प्रदेशों के लोग एक साथ अपने वाहन लेकर इस रास्ते पर पहुंच जाते हैं तो सड़क पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क के एक तरफ से निश्चित संख्या में वाहन ही एक बार में निकल सकते हैं। लेकिन हम अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। जब प्रयाग से लोगों को रोकने का सिग्नल मिलता है या वहां संख्या ज्यादा हो जाती है। तब मजबूरन श्रद्धालुओं को रोकना पड़ता है। पूरी स्थिति अब नियंत्रण में है।​​​​ डिप्टी सीएम बोले- कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रशासन अपनी तरफ से कुंभ यात्रियों की आवभगत और सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। उन्हें संभालना और सुविधाओं की फिक्र करना थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन प्रशासन इसे भली पूर्वक कर रहा है। श्रद्धालु बोले- रीवा में चाय तक नहीं मिल रही
गुजरात के श्रद्धालु अभिजीत और दिनेश पाटीदार ने बताया, रीवा पहुंचकर रात में घंटों तक चाय-नाश्ते की दुकान ढूंंढी, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। सफर में काफी थकान हो गई है। यहां न तो कोई स्टॉप मिला और न ही कोई दुकान खुली मिली। एक दुकान वाले के सामने हाथ पैर जोड़े तब जाकर चाय मिल पाई। बहुत से लोग तो बस स्टैंड पर बिना गद्दे-कंबल के सो गए। प्रशासन से निवेदन है कि रात में रुकने और चाय-नाश्ते के लिए शहर में स्टॉप बनाया जाए। कटनी, सतना-मैहर में भी लगा जाम
कटनी से प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर हजारों श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मध्यप्रदेश का कटनी सेंटर प्वाइंट है। ऐसे में कई लोग कटनी रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं, जिससे यहां भी जाम लगा हुआ है। वहीं, कई श्रद्धालु मैहर दर्शन करते हुए महाकुंभ जाना चाहते हैं। इसके लिए हजारों श्रद्धालु सतना और मैहर पहुंच रहे हैं। दोनों जिलों के रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ है। सड़क पर भी जाम के हालात बन गए हैं। रीवा पुलिस ने 5 होल्डिंग पॉइंट्स खोले
दोपहर तक प्रशासन ने चोरहटा बायपास से लेकर सोहागी पहाड़ी के बीच बनाए 5 होल्डिंग पॉइंट्स हटा दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि इससे क्लियर हो सकेगा। पॉइंट्स खुलने से रीवा-प्रयाग रूट पर अब धीरे-धीरे ट्रैफिक का दबाव कम हो रहा है। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। अब हम वाहनों को जल्दी रीवा की सीमा से सुरक्षित और सुविधा पूर्ण तरीके से निकाल देना चाहते हैं। रीवा, कटनी और सतना में लगे जाम की तस्वीरें ये भी पढ़ें… रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 5 हजार से ज्यादा वाहन फंसे रीवा में माघ पूर्णिमा के शाही स्नान से 1 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। आज भी यहां 70 किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह जाम और स्लो मूविंग ट्रैफिक के हालात हैं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *