रुपए डबल करने का झांसा: लाखों की ठगी

भास्कर न्यूज | बम्हनीडीह बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का पोड़ीशंकर गांव इन दिनों ठगों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां के युवा और बुजुर्ग मिलकर लोगों को छह महीने में पैसा दोगुना करने का लालच देकर लाखों की ठगी कर रहे हैं। गांव के दर्जनों लोग इस अवैध गतिविधि में शामिल हैं और इनका नेटवर्क कई इलाकों में फैला हुआ है। बम्हनीडीह निवासी नवीन सराफ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दो लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार फरवरी 2024 में पोड़ीशंकर निवासी अभिषेक नामदेव और उसके पिता तपेश्वर उर्फ बुल्लू नामदेव कार से नवीन के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को ट्रेडिंग व्यवसाय से जुड़ा बताया और छह महीने में पैसा दोगुना करने का दावा किया। पहले तो नवीन ने मना कर दिया, लेकिन दोबारा संपर्क कर भरोसा दिलाया गया कि सभी को समय पर पैसा लौटाया जाता है। इस भरोसे पर नवीन ने दो लाख रुपये दे दिए। तय समय बीतने के बाद भी रकम नहीं लौटाई गई और अब टालमटोल किया जा रहा है। बदले में एक्सिस बैंक का चेक दिया गया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *