रूचिका शर्मा बनीं नागौर गर्ल्स कॉलेज की मिस फ्रेशर:माडी बाई कॉलेज में छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई विभिन्न प्रतियाेगिताएं

नागौर की माडीबाई मिर्धा गर्ल्स कॉलेज में फ्रेशर पार्टी हुई। फ्रेशर पार्टी में कॉलेज की स्टूडेंट्स ने रोमांचक सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुति दी। प्राचार्य हरसुख राम छरंग ने बताया कि कॉलेज की सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की समिति संयोजक सपना मीणा व सहसंयोजक कविता भाटी के निर्देशन में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। पार्टी का संचालन करिश्मा व ऋषिका चावला ने किया। कॉलेज में चालू शैक्षणिक सत्र की सीनियर्स ने नव प्रवेशित छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में मिस फ्रेशर कॉन्टेस्ट रखा गया, इसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिस फ्रेशर के चयन के लिए 5 राउंड में प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें रैम्पवॉक, सेल्फ इन्ट्रोडक्सन, सिचुएशनल प्रश्नोत्तरी, कॉन्फिडेंस टेस्टिंग, ड्रेसिंग सेंस व आईक्यू टेस्ट के आधार पर मिस फ्रेशर – 2024 चुनी गईं। मिस फ्रेशर – 2024 का खिताब बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रूचिका शर्मा ने जीता। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी चौहान फर्स्ट रनर अप रही, और बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा डिंपल टांक सैकंड रनर अप रहीं। मिश फ्रेशर के कॉन्टेस्ट के दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक अंदाज में अपना परिचय देते हुए अपने जीवन के लक्ष्य और पढ़ते हुए सपनों के बारे में सबके सामने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मिस फ्रेशर चुनाव के विभिन्न चरणों में निर्णायक की भूमिका में डॉ. हरसुख राम छरंग, प्रो. रणजीत सिंह पूनियां, प्रो. प्रेम सिंह बुगासरा, सह आचार्य पूर्णिमा कात्याल, सहायक आचार्य सुलोचना शर्मा, अभिलाषा चौधरी, माया जाखड़, अनुराधा छंगाणी, हिमानी पारीक मौजूद रहे। मिस फ्रेशर को प्राचार्य डॉ. हरसुख राम छरंग ने ताज व मिस फ्रेशर का दुपट्‌टा पहनाया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *