नागौर की शारदा बाल निकेतन में बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से नायक बस्ती स्थित शारदा बाल निकेतन में स्कूल के सभी 65 बच्चों को निशुल्क हूडी (टोपी सहित गर्म स्वेटर) दी गई। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में सोसायटी के पदाधिकारी, सदस्य और संस्था प्रधान उपस्थित रहे। रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि स्टूडेंट्स देश का भविष्य हैं, जरूरतमंद बच्चों की सेहत का ख्याल रखना समाज की जिम्मेदारी है। सोसायटी ने इनके स्वास्थ्य के मद्देनजर ही गर्म स्वेटर बांटने का काम किया है। इस मौके पर संयुक्त सचिव जस्साराम धोलिया, सोसायटी सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया, संस्था प्रधान लक्ष्मीकांत बोहरा, सोसायटी उपाध्यक्ष हरीश मिर्धा, कोषाध्यक्ष दुलाराम सींवर, सचिव मिट्ठू राम ढाका, कार्यकारिणी सदस्य भंवर राम सियाक, सदस्य भंवर राम गोदारा, विनोद भाटी, हनुमान भाकर व सीताराम खुड़खुड़िया ने सोसायटी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।