रेडमी 15 रिव्यू:कम बजट में हाई-डेफिनेशन डिस्प्ले चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन, 2 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलेगा

टेक कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 15 लॉन्च किया है। इसमें 144Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट जैसे फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स दिए गए हैं। फोन को 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इसका मुकाबला 15 हजार से कम कीमत वाले शाओमी, वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के 5G फोन्स से होगा। तो इस फोन में क्या है खास चलिए जानते हैं… डिजाइन : एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल फिनिश के साथ स्लीक डिजाइन रेडमी 15 5G स्मार्टफोन में एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल फिनिश वाला स्लीक डिजाइन दिया गया है, जो प्रीमियम और मजबूत बनाता है। फोन डिजाइन के साथ IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस तकनीक से लैस है, जो इसे हल्के पानी और धूल से सुरक्षा देता है। इसका वजन 217 ग्राम और मोटाई 8.4 मिमी है, जो इसे कॉम्पैक्ट और पकड़ने में आरामदायक बनाता है। फोन के रियर डिजाइन स्टाइलिश है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह कैमरा मॉड्यूल आयताकार है और ऊपरी बायीं ओर वर्टिकली अलाइन्ड है और इसके दायीं ओर एक LED फ्लैश है। रियर पैनल पर रेडमी लोगो नीचे बायीं ओर देखा जा सकता है। रेडमी 15 तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, फ्रॉस्टेड व्हाइट और सैंडी पर्पल के साथ अवेलेबल है। इनमें से सैंडी पर्पल वैरिएंट में रेत के लहरों जैसा अनोखा पैटर्न है, जो इसे खास बनाता है, जबकि अन्य दो रंगों में मेट फिनिश है। फोन में 6.9 इंच डिस्प्ले है, यह डिस्प्ले 3 तरफ से पतले बेजल्स के साथ डिजाइन किया गया है, जबकि नीचे का बेजल थोड़ा मोटा है। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी-सर्टिफाइड ऑडियो के साथ 200% सुपर वॉल्यूम की सुविधा है, जो इसे मल्टीमीडिया के लिए आकर्षक बनाता है। इसका मार्बल फिनिश और बोल्ड कैमरा सेटअप इसे प्रीमियम लुक देता है। रेडमी 15: स्पेसिफिकेशन्स बैटरी : रेडमी 15 में सबसे खास इसकी 7000mAh बैटरी है, जो ग्लोबल मार्केट में शाओमी की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। ये डेली यूज जैसे सोशल मीडिया, कॉल्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और लाइट गेमिंग के लिए आसानी से 2 से ढाई दिन का बैकअप देती है। इसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है, जो बैटरी को करीब 1.5 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज कर देता है। वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं है। हालांकि फोन में 18W की रिवर्स चार्जिंग भी है, तो ये पावर बैंक की तरह भी काम कर सकता है।
परफॉर्मेंस: फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। ये मिड-रेंज चिपसेट डेली यूज, मल्टीटास्किंग और लाइट गेमिंग के लिए काफी स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। इसके AnTuTu स्कोर करीब 5 लाख के आसपास रहता है, जो बजट फोन के लिए ठीक है। इसमें 8GB रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम सपोर्ट से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज के लिए 256GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइपर OS 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉएड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ये काफी स्मूथ और यूजर-फ्रेंडली है। फोन के साथ 2 साल का OS और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। इसमें अनचाहे ऑब्जेक्ट हटाने के लिए AI इरेजर, बैकग्राउंड बदलने के लिए AI सकाई और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स भी हैं। डिस्प्ले: फोन में खास हाइलाइट 6.9 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यानी इसमें स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूथ मिलेगी। फोन में वेट टच 2.0 टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे गीली उंगलियों से भी स्क्रीन स्मूदली ऑपरेट कर सकते हैं। वहीं, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। कुल मिलाकर, मीडिया कंजम्पशन और डेली यूज के लिए अच्छा है। कैमरा: रेडमी 15 5G में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें AI बेस्ड डायनामिक शॉट, AI इरेजर और AI स्काई एनहान्समेंट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। मेन कैमरा अच्छी लाइटिंग में शार्प और डिटेल्ड फोटो लेता है, लेकिन AI ऑप्टिमाइजेशन के साथ कलर्स थोड़े सेचुरेटेड नजर आते हैं। कुल मिलाकर कैमरा सेटअप बजट सेगमेंट में ठीक परफॉर्म करता है। हालांकि लो-लाइट में परफॉर्मेंस एवरेज है। वहीं, फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा है, जो नैचुरल लाइट में डे-टू-डे सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए अच्छा है। फोन में रियर और फ्रंट दोनों तरफ से 30fps पर वीडियो शूट कर सकेंगे।
अन्य: फोन में हाई-रेस ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है, जो म्यूजिक और वीडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर कर सकता है। अन्य फीचर्स में 3.5mm ऑडियो जैक है। डिवाइस 5G नेटवर्क सपोर्ट वाला है। फाइनल वर्डिक्ट रेडमी 15 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले है, जो इसे बाकी ऑप्शंस से अलग कर सकती है। कुल मिलाकर फोन बड़ी स्क्रीन, लंबे बैकअप और हाई रिफ्रेश रेट वाला सस्ता फोन चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *