रेत माफिया ने आरक्षक पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत:सरहद पर अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे थे पुलिसकर्मी, हॉस्पिटल लाने के दौरान दम तोड़ा

बलरामपुर जिले के ग्राम लिबरा में बीती रात अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम में शामिल एक आरक्षक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल आरक्षक की हॉस्पिटल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। घटना सनावल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले में झारखंड सीमा से लगे ग्राम लिबरा में वनभूमि के पास कनहर नदी में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ सनावल थाने के चार आरक्षक बीती रात कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से रेत उत्खनन किया जा रहा था। रोकने की कोशिश की तो कुचलकर भागा
लिबरा कनहर नदी से अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टरों के चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। इस दौरान सनावल थाने के आरक्षक शिव बचन सिंह (43 वर्ष) के द्वारा ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की गई। ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और आरक्षक को ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। ट्रैक्टर की टक्कर से शिव बचन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हुई मौत
घटना की सूचना पर सनावल थाना प्रभारी दिव्य कांत पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल आरक्षक शिव बचन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज लाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार्रवाई के दौरान हुई घटना
सनवाल थाना प्रभारी दिव्य कांत पांडे ने बताया कि वन विभाग की टीम के द्वारा लिबरा में रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की जा रही थी। ट्रैक्टर को रोकने के दौरान यह हादसा हुआ। ट्रेक्टर चालक ने गाड़ी न रोककर आरक्षक को टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक के सीने में अंदरूनी चोटें आई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई। गाड़ी का चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है। अवैध रेत उत्खनन का ग्रामीण कर रहे थे विरोध
सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा में झारखंड के तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा था, जिसका लिबरा एवं कुसफर के ग्रामीण विरोध कर रहे थे। शनिवार शाम सनावल थाना प्रभारी की टीम ने रेत के अवैध उत्खनन में लगी तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया था। इस कार्रवाई के बाद रविवार रात में झारखंड के तस्करों ने रेत निकालने के लिए गाड़ियां लगाई थीं, जिसपर कार्रवाई करने के लिए वनविभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान आरक्षक को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *