लुधियाना| सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर रेलवे कर्मचारी के बेटे से 6 लाख रुपए ठग लिए।ं पुलिस की जांच के 1 साल बाद आरोपी पर पर्चा दर्ज हुआ है। पीड़ित आशु सोनकर वासी रेलवे कॉलोनी ने बताया कि उनके पिता रेलवे के एमटीएस डिपार्टमेंट में काम करते हैं। साल 2023 में वह भी अपने पिता के साथ रेलवे में प्राइवेट तौर पर काम कर रहे थे। इस दौरान उनका संपर्क आरोपी से हुआ। आरोपी ने नौकरी दिलवाने का दिलासा दिया। इसके साथ ही कुछ लोगों के उदाहरण भी दिए। जिनकी उन्होंने नौकरी लगवाई थी। इस बात पर पीड़ित को जब विश्वास हुआ तो नौकरी लेने के बदले उन्होंने 6 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। पीड़ित ने बताया कि उनके एक अन्य दोस्त अनिल वर्मा ने भी आरोपी से पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलवाने के बदले रुपए दिए थे। लेकिन आरोपी ने उनके दोस्त को पोस्ट ऑफिस का नकली जॉइनिंग लेटर दे दिया। तब जाकर खुलासा हुआ कि आरोपी ने किसी भी व्यक्ति की नौकरी नहीं लगवाई है। वह झूठ बोलकर लोगों से ठगी करता था। पीड़ित ने बताया कि पहले उनके दोस्त अनिल वर्मा ने शिकायत दी जिसका पर्चा थाना हैबोवाल में दर्ज हो गया। उसके बाद अब थाना डिवीजन 8 में आरोपी निर्मल सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह वासी जीरा, मोगा पर केस दर्ज किया है।