रेलवे अंडरब्रिज पर वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक जाम में उलझे शहरवासी

रेलवे अंडरब्रिज पर वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक जाम में उलझे शहरवासी
अनूपपुर।
जिला मुख्यालय अनूपपुर के रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण ने शहरवासियों की परेशानी पिछले चार सालों से पहले से ही अधिक बढ़ा रखा है। वहीं शहर की लचर यातायात व्यवस्था रोजाना कहीं न कहीं इन दुखती जख्मों पर हाथ रख उसे और दुखदायी बना देता है। ऐसी ही घटना मंगलवार को अनूपपुर शहर के रेलवे अंडरब्रिज का मार्ग पर घटी। जहां शहर की यातायात प्रभारी और प्रभारी आरक्षित रक्षित अधिकारी पुलिस लाइन के जवानों को वरिष्ठ चिकित्सकों व बैंकर्स के माध्यम से उनकी सैलरी पैकेज और मानसिक तनाव पर परिचर्चा कर जानकारी दिला रही थी, वहीं दूसरी ओर शहर के रेलवे अंडरब्रिज पर सैकड़ो वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा था। यहां वाहनों के हार्न की शोर शहरवासियों के कानों पर फाड रही थी, जबकि बस, कार और बाइक पर सवार लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि आगे वाहनों की आवाजाही क्यों रूकी हुई है। आसपास किसी जिम्मेदार यातायात या पुलिस जवानों की मौजूदगी भी नहीं थी कि उनसे कह व्यवस्थाओं की अपील की जा सके। जबकि शहर में वर्तमान आवागमन करने के लिए रेलवे अंडरब्रिज एक मात्र वैकल्पिक रास्ता है, जो यातायात जिम्मेदारो की अनदेखी में दोपहर 12 बजे 15 मिनट के लिए जाम से ठप हो गई। इस दौरान रेलवे ब्रिज के नीचे दोनों दिशाओं (जैतहरी, अमरकंटक और शहडोल और कोतमा) से वाहनों की लम्बी कतार खड़ी रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *