रेलवे जीएम का कोरबा दौरा रद्द:सूचना पर स्टेशन पर चल रही थी जोरशोर से तैयारी

रेलवे जीएम तरुण प्रकाश का कोरबा रेलवे स्टेशन का दौरा उनके आगमन से कुछ घंटे पहले रद्द कर दिया गया। इस सूचना के बावजूद, रेलवे अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन पर साफ-सफाई और रंग-रोगन के काम में जुटे रहे। स्टेशन के मुख्य द्वार और दूसरी एंट्री पर विशेष रूप से साफ-सफाई, पेंटिंग और रंग-रोगन का काम किया गया। रेलवे कर्मचारी स्टेशन पर चल रहे अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने में लगे हुए थे। जीएम के आगामी दौरे की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। रेलवे अधिकारी और कर्मचारी अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं। आदेश के बाद अगले दौरे की जानकारी दी जाएगी कोरबा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एसके पांडे ने बताया कि जीएम के दौरे के रद्द होने की सूचना प्राप्त हुई है। उनके कोरबा प्रवास की अगली जानकारी आदेश आने के बाद ही दी जाएगी। जीएम के संभावित दौरे की सूचना मिलने पर कुछ दिनों पहले रेलवे के अन्य अधिकारी और कर्मचारी कोरबा पहुंचे थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन और साइडिंग का निरीक्षण किया था। अधिकारियों ने नई रेल लाइन के संबंध में भी जानकारी ली थी और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। 2016 को कोरबा स्टेशन बना था आदर्श स्टेशन उल्लेखनीय है कि 1 जून 2016 को कोरबा रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में अपग्रेड करने के लिए लोकार्पण किया गया था। इसका लोकार्पण तत्कालीन लोकसभा सांसद स्वर्गीय बंसीलाल महतो के हाथों हुआ था, जिसमें विधायक जयसिंह अग्रवाल और महापौर रेणु अग्रवाल भी उपस्थित थे। दौरे से पहले, बंद पड़े दूसरी एंट्री के टिकट घर को भी खोला गया और उसकी पुताई की जा रही थी। सीढ़ियों पर लगी रेलिंग को भी पेंट किया गया था, ताकि कोई कमी न रहे। जीएम के आगमन की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग और रेल से जुड़ी विभिन्न समितियां भी उनसे मिलकर अपनी समस्याएं और मांगें रखने की तैयारी कर रही थीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *