सरायकेला | आदित्यपुर-गम्हरिया रेलखंड पर रेलवे ट्रैक के पोल संख्या (259/15-17) के बीच शनिवार सुबह महिला का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को झाड़ियों से ढंक दिया गया था। बदबू आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस जांच में जुट गई है। शव की हालत देखकर लगता है कि तीन-चार दिन पहले उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि शव पूरी तरह से फूला हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि इस तरह की घटनाएं पहले भी चक्रधरपुर डिविजन में हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले एक महिला का नग्न शव रेलवे लाइन के पास मिला था। उसके सिर और दोनों पैर गायब थे।