रेलवे ने 2.5 करोड़ IRCTC यूजर ID डीएक्टिवेट की:रिजर्वेशन में धोखाधड़ी रोकने के लिए फैसला लिया, लोगों को नहीं मिल रहे थे कन्फर्म टिकट

भारतीय रेलवे ने 2.5 करोड़ से ज्यादा IRCTC यूजर्स ID को डीएक्टिवेट यानी बंद कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ियों को रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। यह कार्रवाई एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स के जरिए संदिग्ध बुकिंग पैटर्न और यूजर बिहेवियर की पहचान के बाद की गई है। संसद में सांसद एडी सिंह के उठाए गए सवालों के जवाब में सरकार ने इसकी पुष्टि की है। सांसद सिंह ने टिकट बुकिंग में तेजी से टिकट गायब होने, यूजर ID डीएक्टिवेट करने और रेलवे के उठाए गए कदमों को लेकर कई सवाल उठाए थे। सरकार ने अपने जवाब में चार पॉइंट्स पर स्पष्ट जानकारी दी: 1. 2.5 करोड़ यूजर ID क्यों डीएक्टिवेट की गईं? IRCTC ने टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर ID को डीएक्टिवेट किया है। डेटा एनालिसिस के समय इन ID की एक्टिविटी सस्पिशियस यानी संदिग्ध पाई गईं। इसमें असामान्य बुकिंग पैटर्न, बॉट्स या एजेंट्स का इस्तेमाल करना भी शामिल था। 2. रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में डिजिटल सुधार का प्लान रेलवे ने टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने और धोखाधड़ी रोकने के लिए कई डिजिटल सुधार शुरू किए हैं। इनमें शामिल हैं- 3. टिकटों का मिनटों में गायब होना सरकार ने माना कि कुछ पॉपुलर रूट्स और सुविधाजनक समय वाली ट्रेनों के टिकट्स बुकिंग शुरू होने के कुछ मिनटों में ही खत्म हो जाते हैं। हालांकि, कम व्यस्त ट्रेनों में आमतौर पर टिकट अवेलेबल रहते हैं। मांग के अनुसार रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाती है और ट्रेनों की सीट कैपेसिटी भी बढ़ाता है। 4. ट्रांसपेरेंसी और टिकट अवेलेबिलिटी के लिए कदम रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए कन्फर्म टिकट सुनिश्चित करने और सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए कई उपाय किए हैं – क्या है रेलवे का मकसद? रेलवे का टारगेट टिकट बुकिंग सिस्टम को और ज्यादा ट्रांसपेरेंट, सिक्योर और ट्रैवल फ्रेंडली बनाना है। आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा और एजेंट्स की एक्टिविटीज पर नकेल कसने जैसे कदमों से रेलवे यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आम यात्रियों को आसानी से टिकट मिले और धोखाधड़ी पर रोक लगे। यह कार्रवाई न केवल टिकट बुकिंग में गड़बड़ियों को कम करेगी, बल्कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के यूज से रेलवे सर्विसेज को और बेहतर बनाएगी। रेलवे ने पैसेंजर्स से अपील है कि वे ऑफिशियल IRCTC प्लेटफॉर्म का यूज करें और संदिग्ध गतिविधियों से बचें। ये खबर भी पढ़ें… इमरजेंसी ट्रेन-टिकट के लिए एक दिन पहले करना होगा आवेदन: रेलवे ने इमरजेंसी कोटा के नियम बदले; आज से लागू हुआ नियम भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (EQ) में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब यात्रियों को इमरजेंसी टिकट के लिए यात्रा से एक दिन पहले आवेदन करना होगा। यात्रा के दिन किए गए आवेदन अब से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह नियम आज से लागू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने बताया कि ये बदलाव चार्ट तैयार करने की प्रोसेस को आसान बनाने और टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए किया गया है। पूरी खबर पढ़ें… आज से रेल टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव: ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग में आधार OTP जरूरी; टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आज से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार OTP की जरूरत होगी। इसके अलावा बुकिंग के पहले 30 मिनट तक AC और नॉन-AC दोनों क्लास के लिए एजेंट्स को टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *