रेलवे महाकुंभ में फ्री ट्रेन यात्रा नहीं कराएगा:कहा- जनरल कोच में 200-250 किमी तक बिना टिकट ट्रेवल की खबर अफवाह

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले के दौरान जनरल में बिना टिकट यात्रा से जुड़ी खबरों पर रेल मंत्रालय ने बुधवार को सफाई दी है। भारतीय रेलवे ने स्पष्ट किया कि यात्रियों को फ्री यात्रा की अनुमति देने वाली खबरें पूरी तरह से आधारहीन और अफवाह हैं। पहले खबर आई थी कि यात्री प्रयागराज से 200 से 250 किमी की दूरी कर मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं। रेल मंत्रालय ने कहा- भारतीय रेलवे के संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। इन रिपोर्टों का खंडन करते हैं, क्योंकि वे पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे के नियमों के तहत बिना वैध टिकट के यात्रा करना दंडनीय अपराध है। रेलवे ने कहा- भारतीय रेलवे महाकुंभ के दौरान यात्रियों के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए खासतौर पर यात्रा के दौरान रेलवे ने विशेष होल्डिंग क्षेत्र, अतिरिक्त टिकट काउंटर और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज में 450 करोड़ रुपए की लागत से 21 रेलवे क्रॉसिंग गेटों बनाए जा रहे हैं। फिलहाल 15 गेट बन चुके हैं और बाकी के दिसंबर में बन जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ में भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकन बाम ब्लड और इंग्लैंड के थ्रो नस्ल के घोड़ों के साथ-साथ देसी नस्ल के 130 घोड़े तैनात करेगी। अब तक 70 घोड़े आ चुके हैं जिसमें से चार अमेरिकन बाम ब्लड नस्ल के हैं। इन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। पूरा मामला क्या है
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नए विकल्प पर विचार कर रही है। रेलवे महाकुंभ से लौटने वाले सामान्य श्रेणी (जनरल कोच) के यात्रियों के लिए टिकट खरीदने की अनिवार्यता खत्म कर सकती है। इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दावा किया गया था कि महाकुंभ के 45 दिनों में देशभर से करीब 45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। रेलवे का आकलन है कि कुंभ के दिनों का औसत निकालें तो रोज 5 लाख से ज्यादा यात्री सामान्य श्रेणी के कोचों में सफर करेंगे। इसलिए जनरल टिकट खरीदने की अनिवार्यता को कुंभ के लिए रद्द किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें… ———————————- महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख और लड्डू की दुकान 75 लाख में बिकी ​​​​​​ 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए जमीन आवंटन के दौरान कचौड़ी की एक दुकान 92 लाख रुपए में बिकी। इसी के बगल में लड्डू की एक दुकान 75 लाख में बिकी है। यहां की दुकानों पर सिर्फ महाकुंभ के डेढ़ महीने और संगम के किनारे लगने वाले मेलों में ही ग्राहकों की भीड़ लगती है। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *