बंडामुंडा| रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के पीडब्ल्यूआई -1 के प्रभारी सत्यदेव सिंह कुशवाहा का तबादला मनोहरपुर पीडब्ल्यूआई कार्यालय के प्रभारी के रूप में हो गया है। उनकी जगह पर सनातन साहू को बंडामुंडा पीडब्ल्यूआई -1 का नया प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले सनातन साहू चक्रधरपुर में कार्यरत थे। इसी तरह, राजगंगपुर के पीडब्ल्यूआई रमेश चंद्र देवगम का तबादला चाईबासा हुआ है, जबकि मनोहरपुर के पीडब्ल्यूआई बिनय कुमार को राजगंगपुर का पीडब्ल्यूआई नियुक्त किया गया है।