भीरावाही के चिनार नदी पर बनी पुल पर रेलिंग नहीं बनाए जाने से हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों द्वारा कई बार पुल में रेलिंग लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। ग्राम भीरावाही के चिनार नदी में बने पुल में रेलिंग जरूरी है। पुल में रेलिंग नहीं होने से अभी तक 10 लोग गिर कर घायल हो चुके हैं। – राकेश सिन्हा