रेल कर्मचारी के घर तक पहुंचेगा इलाज:रोड मोबाइल वाहनों से रेलवे के वर्तमान और रिटायर कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप शुरू

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल के कर्मचारियों और रिटायर कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरती जा रही है। रेलवे ने अब रोड मोबाइल वाहन सेवा शुरू कर दी है, जिसके तहत घर पर पहुंचकर एक-एक कर्मचारी का हेल्थ चेकअप होगा और इसका रिकार्ड रखा जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देश पर बीकानेर रेल मंडल पर ‘रोड मोबाइल वाहन’ के नाम मंडल के स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं रेलवे अस्पताल से दूरस्थ क्षेत्रों के रेलकर्मियों को उनके आवास या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। “रोड मोबाइल वाहन” के तहत बुधवार को बेनीसर, डूंगरगढ़ एवं बीघा स्टेशनों पर सुबह दस बजे से तीन बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, उक्त स्टेशन बीकानेर-रतनगढ़ खंड पर स्थित हैं। इस रोड मोबाइल अभियान के तहत आज दिनांक 11 दिसम्बर तक 300 से अधिक रेलकर्मी लाभान्वित हो चुके हैं। इस अभियान के तहत रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उनके पर्यावरणीय कारणों की भी हेल्थ इंस्पेक्टर के द्वारा जांच की जा रही है। कारण पाए जाने पर उनका निस्तारण भी किया जा रहा है, जैसे डेंगू का पेशेंट पाए जाने पर उनके घर की आसपास की स्थिति को जांचना एवं गंदा पानी आदि इकट्ठा पाए जाने पर उनके निस्तारण सम्बन्धी निर्देश देकर, व्यवस्था करवाई जा रही है। कर्मचारी की वेतन से संबंधित विसंगतियों को दूर करने हेतु एक कर्मचारी कल्याण निरीक्षक की व्यवस्था भी की गई है। यहां भी लगेंगे शिविर रोड मोबाइल वाहन(स्वास्थ्य जांच शिविर) के अंतर्गत आगामी दिनांक को निम्न स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। 16 दिसंबर को परसनेऊ, राजलदेसर स्टेशनों पर, जो बीकानेर रतनगढ़ खंड पर स्थित हैं, दिनांक 17 दिसम्बर को मोलीसर-जोहारपुरा स्टेशनों पर जोकि बीकानेर से चूरू खंड पर स्थित हैं, इसी प्रकार दिनांक 18 दिसम्बर को देपालसर, चुरु स्टेशनों पर जो कि बीकानेर- चूरू खंड पर स्थित हैं। इस रोड मोबाइल वहां चिकित्सा शिविर में डॉ. लवनेश गुप्ता, डॉ.समीर,डॉ. शीशराम सहित अन्य अटेंडेंट आदि अपनी सेवाएं देंगे। रोड मोबाइल वाहन (स्वास्थ्य जांच शिविर) का समय दस बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *