दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के साथ 30 जून 2025 को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित की जायेगी। रेल मंडल के मुताबिक पिछले साल 2024 में सांसदों के साथ हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों पर रेल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कई मांगे पूर्ण की है। नई ट्रेनों की मांग जैसे कुंभ स्पेशल होली स्पेशल छठ स्पेशल दीपावली स्पेशल चलाई गई है। तेजी से हुए निर्माण कार्य अमृत भारत स्टेशन स्टेशन योजना के तहत रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई और भानुप्रतापपुर स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित अन्य रेलवे स्टेशनों के निर्माण कार्यों तेजी के साथ किए जा रहे है। इन मुद्दों पर रेल्वे ने किया पत्राचार पिछली बैठक में ट्रेनों के रद्द होने की पहले सूचना दिए जाने, भिलाई में कुलियों (सहायक) की संख्या बढ़ाये जाने, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इस पर रेलवे ने रायपुर मंडल में 133 नग रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कर चुका हैं। बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस का दुर्ग तक विस्तार जिस पर रेलवे ने पत्राचार किया है। दुर्ग सांसद विजय बघेल 30 जून 2025 को आयोजित होने वाली बैठक में यात्रा से संबंधित सुविधाओं एवं रेलवे विकास से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा करने जा रहे हैं। रायपुर में होने जा रहे महत्वपूर्ण बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा किया जाना है। इन मुद्दों पर होगी चर्चा