गुलाबी नगरी पहली बार 50 से ज्यादा फैशन डिजाइनर्स के कलेक्शन से सरोबार होगी। ये पहला मौका होगा जब इतनी बड़ी संख्या में डिजाइनर्स का कलेक्शन एक साथ एक ही शो में शोकेस किया जाएगा। इसके लिए यूनाइटेड इंडिया फैशन वीक का पहला सीजन जयपुर में आयोजित किया जाएगा। एस जे एंटरटेनमेंट के सीईओ फाउंडर शोएब कुरेशी ने बताया है कि जयपुर में शो का पोस्टर लॉन्च रिद्दि-सिद्दि स्थित लाइट हाउस में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में फैशन इंडस्ट्री के लोग मौजूद रहे। 22 दिसंबर को किया जाएगा सलेक्शन यूनाइटेड इंडिया फैशन वीक के ऑडिशन 22 दिसंबर को जयपुर में आयोजित किए जाएंगे। वहां से सलेक्ट पार्टिसिपेंट्स को अगले राउंड में भेज जाएगा।इ सके बाद जयपुर में ही ग्रेंड फिनाले होगा, जिसमें सेलिब्रिटी की मौजूदगी में 50 से ज्यादा फैशन डिजाइनर पार्टिसिपेट करेंगे। पोस्टर लॉन्च के मौके पर त्रिशा, हिना, एमडी भूपेंद्र सिंह राजावत, फाउंडर रवींद्र गुप्ता, शक्ति सिंह, समाजसेवी जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया, कि फैशन इंडस्ट्री को बूस्ट करने और नए लोगों को मौका देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है, जिसके पहले सीजन के लिए जयपुर को चुना है। इसके लिए शहर भर में ऑडिशन किए जाएंगे, जहां से चुने गए प्रतिभागियों को ग्रूमिंग देकर फिनाले के लिए तैयार किया जाएगा। विनर्स को गिफ्ट हैंपर्स के साथ ही अन्य कई आकर्षक उपहार और बॉन्ड दिए जाएंगे, जिससे वे इंडस्ट्री में स्वयं को स्टेब्लिश कर सके।