महासमुंद| महासमुंद के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में मंगलवार को विद्यार्थियों ने साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान साइकिल के उपयोग के माध्यम से स्वास्थ्य और पर्यावरण को सुरक्षित करने के बारे में जागरूक करते हुए, ईंधन और पैसे की बचत का महत्व को बताया। इस अवसर पर प्रतिमा चंद्राकर ने सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने सरकार की योजनाओं को तख्तियों और नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा स्नातक द्वितीय वर्ष के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी साइकिल रैली में भाग लिया। इस मौके पर रवि देवांगन, तरुण कुमार बांधे, मुकेश कुमार सिन्हा, हरिशंकर नाथ, निलेश कुमार तिवारी, माधुरी दीवान, चित्रेश बरेठ, आलोक त्रिलोक हिरवानी, डॉ. ग्लैडिस मैथ्यू, संजय कुमार, शेषनारायण साहू, जगतारण बघेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।