रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे:बॉलीवुड स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस, जेनिफर लोपेज भी पहुंचीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शुक्रवार रात उदयपुर पहुंचे। वे अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू की रॉयल वेडिंग में शामिल होंगे। डबोक एयरपोर्ट के बाहर उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। हालांकि, एयरपोर्ट के बाहर मौजूद भीड़ की हूटिंग से वो असहज दिखे। कार में बैठने के बाद एक बार वे फिर एयरपोर्ट के अंदर चले गए। करीब 5 मिनट बाद बाहर आए और गाड़ी में बैठकर होटल के लिए निकल गए। उदयपुर की पिछोला झील के बीच बने जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को रॉयल वेडिंग होगी। नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू की शादी के कार्यक्रम 24 नवंबर तक चलेंगे। ताज लेक पैलेस में शुक्रवार को हल्दी की रस्म हुई। सिटी पैलेस में बॉलीवुड स्टार ने परफॉर्मेंस दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन समेत कई स्टार्स ने भी परफॉर्म किया। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने स्टेज पर टॉक-शो भी होस्ट किय। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन से मजेदार सवाल किए। पहले देखिए डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे की फोटोज… रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड स्टार भी उदयपुर पहुंचे… आज हल्दी की रस्म हुई, जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए… ये खबर भी पढ़ें… रॉयल वेडिंग में जेनिफर लोपेज-जस्टिन बीबर देंगे परफॉर्मेंस:बॉलीवुड स्टार भी करेंगे शिरकत खबर के पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *