भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब सरकार के मिशन “घर-घर रोजगार” के तहत जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो लुधियाना द्वारा आज जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) प्रताप चौक, सामने संगीत सिनेमा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। डीबीईई की डिप्टी डायरेक्टर रूपिंदर कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के प्रयास लगातार जारी हैं, जिसके तहत यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में लुधियाना की कई प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें डी-मार्ट, जॉब रैबिट, पीवीआर सिनेमा, सोनालिका, एचडीबी फाइनेंस आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में लड़के और लड़कियां दोनों भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो और जिनकी न्यूनतम योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन हो। डिप्टी डायरेक्टर ने उम्मीदवारों से अपील की कि वे इस मौके का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा और दो फोटो लाना अनिवार्य है। यदि उम्मीदवार अपना नाम मैन्युअल रजिस्टर और एनसीएस पोर्टल पर ऑनलाइन कराना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता, सभी असल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र और इनकी फोटोकॉपी लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 77400-01682 पर भी संपर्क किया जा सकता है।