लुधियाना से रोजाना 10-15 मरीज रेफर होते हैं। हालांकि अभी राहत मिलने में एक साल का समय लगेगा लेकिन आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। सेहत विभाग के अधिकारियों के अनुसार सिविल हॉस्पिटल में इसके लिए प्रोसेस पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जाएगा। 5 जनवरी से इस बिल्डिंग को बनाने के लिए काम शुरू होगा। अभी इसके स्ट्रक्चर को डिजाइन करने के लिए प्रोसेस चल रहा है। चार मंजिला बिल्डिंग के लिए 23 करोड़ का खर्च होगा। जिसमें सभी तरह की लेटेस्ट सेहत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ग्राउंड के साथ तीन मंजिलें उपर होंगी।