रांची | रोटरी क्लब रांची नॉर्थ ने शांति सदन (होम फॉर डेस्टिचुट) ओरमांझी में क्रिसमस मनाया। मफलर, टोपी, टॉफी और मोजे बांटे गए। क्रिसमस के केक पाकर सब बहुत खुश हुए। क्लब की ओर से सिलाई मशीन भेंट की गई। क्लब की और से प्रेसिडेंट निहार दास, हेजल डेविस, पूनम लाल, समीर चंद्र आदि उपस्थित रहे।