रोहतक बॉडी बिल्डर मर्डर, 9 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं:आज भिवानी एसपी, कल डीजीपी से मिलेंगे परिजन; आंदोलन की दी चेतावनी

रोहतक के गांव हमायुंपुर के बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ की भिवानी में हत्या करने के मामले में आज परिवार व पंचायत भिवानी एसपी से मुलाकात करेगी। अभी तक परिवार व पंचायत के लोग पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है, जिसके कारण कल शाम को कैंडल मार्च भी निकाला गया था। रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी और बाद में उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया। रोहित ने इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया था। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप रोहित धनखड़ के चाचा कप्तान सिंह व पंचायत के लोग पहले ही पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा चुके हैं। पिछले दिनों आईजी से मिलने पहुंची पंचायत ने असंतोष जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी। आज एसपी से मिलने के बाद पंचायत आगे की रणनीति तय करेगी। डीजीपी से कल मिलेगी पंचायत रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में पंचायत व परिवार के लोगों ने डीजीपी ओपी सिंह से कल मिलने का समय लिया है। डीजीपी से मिलने के बाद भी अगर परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुए तो वह रात को ही कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट करेंगे और बुधवार से आईजी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। आरोपियों को अभी तक नहीं किया गया गिरफ्तार रोहित धनखड़ के साथ 28 नवंबर को मारपीट हुई थी और 29 नवंबर को उसकी मौत हो गई। इसके बाद 9 दिन गुजर गए, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को काबू नहीं किया, जिसके कारण परिवार के लोगों में रोष बढ़ रहा है। पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ रखी है, लेकिन आरोपी एक भी पकड़ में नहीं आया, जिसके कारण पंचायत आंदोलन की रणनीति बना रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *