उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ श्री दुर्ग्याणा मंदिर के बड़ा हनुमान मंदिर में लगने वाले पारंपरिक लंगूर मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह मेला 22 सितंबर से शुरू होगा। इस मेले के लिए श्री गिरिराज सेवा संघ के 150 सेवादार अपनी सेवाएं देंगे। सेवा संघ के प्रधान संजय मेहरा की अध्यक्षता में दुर्ग्याणा कमेटी की देखरेख में हुई बैठक में सेवादारों की ड्यूटी लगाई गईं। सभी 150 सदस्यों को पांच अलग-अलग समूहों में बांटा गया है ताकि वे व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सकें। रविवार शाम को हुई बैठक में सेवा संघ के सभी सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर संघ के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। प्रधान संजय मेहरा ने कहा कि लंगूर मेले में सेवा संघ के सभी सदस्यों को पांच भागों में बांटा गया है। जिसमें पहले भाग में दुर्ग्याणा कार्यालय से लेकर रघुनाथ मंदिर तक, दूसरा रघुनाथ मंदिर से बड़ा हनुमान मंदिर के मुख्य गेट तक, तीसरे भाग में मैनहोल से मंदिर परिसर, चौथे भाग में माथा टेककर बाहर जाने वाला रास्ता और 5वें भाग में वेदकथा भवन में तीर्थ परिसर में सेवादार सेवा करेंगे। वहीं सभी सदस्य किसी भी भक्त के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। जिसे सभी सेवा संघ के सदस्यों ने माना। इस मौके पर राजेश खन्ना, विकास भल्ला, सोमदत्त शर्मा, शिव कुमार, सुरिंदर कुमार, कर्ण कपिला, किशोर कुमार, हरीश मेहरा, अनिल भाटियां, अमन कालिया, आशीश अरोड़ा, विपन कुमार, रोहित कुमार, अंकुश कुमार, सुशील कुमार, सागर कुमार, विजय मेहरा, दीन दयाल, विजय महाजन, हैप्पी जैन, रिषभ कुमार, योगेश कुमार मौजूद थे।


