भास्कर न्यूज| जालंधर मकसूदां से विधिपुर के बीच पड़ती सूरानुस्सी रेल लाइन को अपग्रेड करने का काम रविवार को रेलवे ने शुरू कर दिया है। जल्द ही इस रेलवे लाइन पर ट्रेन दौड़ने लगेगी। लंबे समय से बंद पड़ा रेल ट्रैक आर्मी एरिया की तरफ जाता है। काम के चलते दोपहर के समय एक घंटा ही मेन रोड को बंद रखा गया। उसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने लाइन के बिल्कुल पास ही नया रास्ता तैयार कर दिया, ताकि किसी तरह से स्थानीय लोगों को परेशानी न आ सके। रेलवे लाइन का काम दो दिन तक चलने की संभावना है। रेलवे का दावा है कि लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे लाइन को अपग्रेड करने से पहले पुरानी पटरियों को रिपेयर होंगी। उसके बाद नया ट्रैक डाला जाएगा। जब नए रेलवे ट्रैक का काम पूरा हो जाएगा तो उसके बाद ट्रेन चलाकर पटरियों को चेक किया जाएगा। ये पटरी ईसा नगर के पास पड़ती है और दोनों तरफ घनी आबादी है। सुबह व शाम के समय लोगों की आवजाही बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि करीब 20 सालों से सूरानुस्सी आर्मी एरिया की तरफ जाने वाली लाइन बंद पड़ी थी। यह ट्रैक मुख्य रूप से मिलिट्री की गाड़ियों के लिए उपयोग किया जाता है, जो सामान लोड करके आती-जाती हैं। मरम्मत के बाद, इस ट्रैक पर फिर से गतिविधियां शुरू होने की जल्द ही संभावना है।