लखनऊ की प्रियदर्शनी कॉलोनी में गुल हुई बत्ती:चीफ इंजीनियर ने पावर हाउस का निरीक्षण किया, इंजीनियरों को फटकार लगाई

लखनऊ के अलीगंज स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी में सोमवार देर रात को एक ट्रांसफॉर्मर की तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी। गर्मी के चलते परेशान उपभोक्ताओं ने 1912 पर फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद मुख्य अभियंता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली घर का निरीक्षण किया और संबंधित इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगाई। चीफ इंजीनियर को लोगों ने जानकारी दी सोमवार रात करीब 12.30 बजे ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने से पूरी कॉलोनी की बिजली चली गई। कॉलोनी में अंधेरा छा गया और गर्मी के कारण लोग बाहर आ गए। उपभोक्ताओं ने चीफ इंजीनियर को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। करीब एक घंटे के भीतर ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बदलकर बिजली व्यवस्था बहाल की गई। व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त करने का निर्देश दिया मुख्य अभियंता वीपी सिंह ने मंगलवार को जीएसआई पावर हाउस का निरीक्षण किया। एसडीओ और अवर अभियंता को दोषी ठहराते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त रखा जाए। मुख्य अभियंता ने यह भी कहा कि भविष्य में रात के समय बिजली गुल होने की स्थिति में तुरंत सुधार किया जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *