लखनऊ में सहारा शहर का ड्रोन VIDEO:अडानी को बेचना चाहता है परिवार, 170 एकड़ में प्राइवेट झील, जल महल

सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SICCL) ने सुप्रीम कोर्ट से लखनऊ की सहारा शहर सहित 88 प्रॉपर्टी अडाणी ग्रुप को बेचने की इजाजत मांगी है। कंपनी की मांग पर 14 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है। सहारा ग्रुप ने 6 सितंबर को अडाणी प्रॉपर्टीज के साथ 88 प्रॉपर्टी बेचने का समझौता किया, जिसे कोर्ट से मंजूरी चाहिए। SICCL ने बताया कि ये डील न सिर्फ उनकी संपत्तियों से अच्छी कीमत निकालेगी, बल्कि कोर्ट के आदेशों के मुताबिक बकायों का भुगतान करने में भी मदद करेगी। लखनऊ में 170 एकड़ में सहारा शहर फैला है। यहां कभी सुब्रत राय, उनका परिवार रहता था। बड़े-बड़े अभिनेताओं से लेकर राजनेता यहां पहुंचते थे, लेकिन अब यहां सन्नाटा पसरा है। इस बीच, लीज खत्म होने पर नगर निगम ने यहां ताले लगा दिए हैं। सहारा का यह साम्राज्य आलीशान है। इसे आम लोगों ने कभी देखा नहीं है। दैनिक भास्कर पहली बार यहां पहुंचा, ड्रोन से यहां की लग्जरी देखिए…इसमें हैं- प्राइवेट झील, जल महल, मुख्य कोठी और वह सबकुछ जो आम आदमी के लिए एक सपना होता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *