लखनादौन में एएनएम से अभद्रता, अस्पताल का सामान तोड़ा:दो लोगों के खिलाफ केस, धनककड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला

लखनादौन के धनककड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम ने गांव के दो लोगों पर अभद्रता करने और सरकारी सामान को नुकसान पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराई है। इन पर लगे आरोप एएनएम अल्का राउत ने बताया कि मंगलवार रात में अस्पताल के पड़ोस में रहने वाले कुमेश चक्रवर्ती और उनके भाई मिन्तु चक्रवर्ती ने शराब के नशे में परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद मेरे साथ गाली-गलौज की। अभद्र व्यवहार किया। इसकी शिकायत मैंने सीएमएचओ और बीएमओ से की है। साथ ही आज थाने पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीएमएचओ बोले- शिकायत दर्ज कराई है मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर ने कहा, एएनएम ने फोन पर जानकारी दी थी। मैंने थाने में एफआईआर कराने कहा था। इसके बाद उसने एफआईआर दर्ज करा दी गई है। आज पुलिस को लिखित शिकायत पत्र भी दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *