लख खुशियां पातशाहीयां जे सतगुरु नदर करें…नव वर्ष पर संगत ने किया सिमरन

भास्कर न्यूज |लुधियाना नव वर्ष के पहले दिन सभी संगत गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर नतमस्तक हुई। गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब दुगरी और गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा दीप सिंह मॉडल टाउन में कीर्तन समागम करवाया गया। इसमें अमृत समय में संगत घर से कड़ा प्रसाद बना कर पहुंची आसा दा वार का कीर्तन किया और श्री जप जी साहिब, श्री चौपाई साहिब, श्री सुखमणि साहिब का संगती रूप में पाठ किया गया। इस अवसर पर श्री दरबार साहिब से आए रागी जत्थों ने कीर्तन किया लख खुशियां पातशाहीयां जे सतगुरु नदर करें का शबद गायन किया। वहीं, स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं सूरा सो पहचानिए जो लड़े दिन के हेत, गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद जैसे कीर्तन का गुणगान किया। इस अवसर पर श्री सुखमणि साहिब के प्रधान अरविंदर सिंह संधू ने सभी संगत को नए साल की बधाई दी और रागी जत्थों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया। वहीं गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा दीप सिंह के कमेटी सदस्य नवप्रीत सिंह बिंद्रा सुखविंदर सिंह सरना और हरप्रीत सिंह राजधानी, सुरिंदर सिंह बिंद्रा ने नव वर्ष की खुशी में मिठाई का लंगर लगाया। गुरुद्वारा सिंह सभा बीआरएस नगर ई ब्लॉक में भी संगत नतमस्तक हुई और विशाल समागम करवाया गया जिसमें प्रधान सत्यपाल सिंह ने सभी संगत को नव वर्ष की बधाई दी और गुरु साहिब के दिए हुए आदेशों पर चलने को कहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *