लगातार बारिश से गिरिडीह में भू-धंसान:रांची जाने वाली NH पर बना 12 फीट गड्ढा, अस्थायी तौर पर ट्रैफिक डायवट किया गया

गिरिडीह जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश अब कहर बनकर सामने आ रही है। बारिश के चलते जिले के अलग-अलग इलाकों से भू-धंसान की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार को गिरिडीह-रांची मेन रोड पर स्थित गिरिडीह स्टेडियम के पास योगीटांड इलाके में सड़क पर अचानक करीब 12 फीट गहरा गड्ढा बन गया। यह गड्ढा सड़क के बीचोंबीच बना, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से क्षेत्र की घेराबंदी की गई। इसके साथ ही सीसीएल की टीम भी मौके पर सक्रिय हो गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भू-धंसान वाले इलाके का निरीक्षण किया और सीसीएल अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ट्रैफिक अस्थायी तौर पर डायवर्ट पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं। बता दें कि यह इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। यही नहीं, समाहरणालय भी इस इलाके से कुछ ही दूरी पर है और सभी वरिष्ठ अधिकारी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। रास्ते को अस्थायी रूप से डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही, सड़क पर बने गड्ढे को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर डुगनू टोपनो और सीसीएल के अधिकारी व जवान भी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *