भास्कर न्यूज|गुमला लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के तीन लड़के और सात लड़कियां रविवार को होमगार्ड में ज्वाइनिंग करने के लिए हजारीबाग रवाना हुए। साथ में एक जवान नितेश उरांव बीएसएफ में ज्वाइनिंग के लिए जा रहा है। होमगार्ड में ज्वाइनिंग में जा रही लड़कियों में रेवती कुमारी, अनामिका कुमारी, पार्वती कुमारी, दीपिका कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी शामिल है। वही लड़कों में विज्ञान पन्ना, कार्तिक उरांव, रवि गुप्ता शामिल है। मौके पर गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने सभी बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा एक समय था, जब मैं भी आपलोग की तरह मेहनत करता था। तब मुझे भी पता नहीं था कि एक दिन इस मुकाम पर पहुंचूंगा। आप भी अच्छे से मेहनत करते रहिए सफलता की कोई सीमा नहीं होती है आपको और भी ऊंचाई तक जाना है। इसी मौके पर लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के डायरेक्टर सह कोच नेल्सन भगत ने भी मिठाई व माला पहनाकर बधाई दी। इस क्षेत्र के तमाम गरीब से गरीब बच्चों को रोजगार दिलाकर इस छोटानागपुर क्षेत्र को अमीर बनाना है। आने वाला दिन में हम और बेहतर काम करेंगे। इस मौके पर समाजसेवी राजू साहू, कुंवर उरांव, विकास कुमार साहू, सैमुअल मिंज, मनीष कुमार साहू, सीमा कुमारी, आरती कुमारी, कृपा कुमारी, पायल कुमारी, रानी कुमारी, चंद्रमुनि कुमारी, महिमा कुमारी सहित दर्जनों युवक युवतियां मौजूद थे।